लखनऊ: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नाले में गिरी, पुलिस ने बचाई जान

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एक कुकरैल बंधे के पास एक अनियंत्रित कार 15 फीट नाले में गिर कई। हादसे के दौरान गश्‍त पर निकली पुलिस सभी कार सवारों को सु‍रक्षित बाहर निकाला। डाइनामाइट न्‍यूज पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार रात को गाजीपुर थाना क्षेत्र में कुकरैल बंधे के पास एक अनियंत्रित कार नाले में पलट गई। कार सवार पत्‍नी और बच्‍चे के साथ जा रहा था। इसी दौरान गश्‍त पर निकली पुलिस टीम ने सबको बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: गरीब मां के जर्जर घर पर दबंगों की नजर, खाली करने को दिया अल्‍टीमेटम

लखनऊ के गाजीपुर थाना  क्षेत्र के कुकरैल बंधे के पास एक कार रेलिंग तोड़ते हुए  15 फीट नीचे नाले में गिर गई। इस दौरान गश्‍त पर निकले उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद सहित पूरी टीम ने उन्‍हें बाहर निकाला। अच्‍छी बात यह रही कि इतनी उंचाई से गिरने के बाद भी किसी को अधिक चोट नहीं आई। चालक की पत्‍नी के पैर में मामूली चोट आई।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कोर्ट लाए गए आरोपित से वसूली कर रहे सिपाही का वीडियो वायरल

दुर्घटना के बाद नाले में पड़ी कार 

कार में चला रहे अमित मिश्रा इंदिरानगर के रहने वाले हैं। वह अपनी बच्‍चे और पत्‍नी के साथ किसी परिचित की पार्टी से लौट रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी लोगों को नाले से निकालकर सुरक्षित घर तक पहुंचाया। 










संबंधित समाचार