Uttar Pradesh: व्यापार के लिए खुले है बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल के बाजार, पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में अपार संभावनाएं हैं और इन क्षेत्रों की विकास निधि का उपयोग बहुआयामी और दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में अपार संभावनाएं हैं और इन क्षेत्रों की विकास निधि का उपयोग बहुआयामी और दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने शुक्रवार को नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की और प्रदेश में क्षेत्रवार संभावनाओं को बढ़ावा देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। योगी ने कहा, ‘‘बुंदेलखंड और पूर्वांचल में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमें विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों को इस महत्वपूर्ण कार्य से जोड़कर नयी संभावनाएं तलाशनी होगी।’’

यह भी पढ़ें | बच्चों की बेहतर देखभाल करती है कामकाजी महिलायें

योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कहां और किन क्षेत्रों में प्रयासों की आवश्यकता है और किस प्रकार की सहायता प्रदान की जानी चाहिए इसका व्यापक अध्ययन करें और इससे जुड़ी रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में काम किया जाए।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बुंदेलखंड और पूर्वांचल के विकास के लिए धन का आवंटन स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और उनकी दीर्घकालिक एवं बहुआयामी विकास आवश्यकताओं के आधार पर किया जाना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें | यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म हुआ तो भय के बीच बाहर निकले लोग, देखिये कैसा नजारा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, योगी ने कहा कि मई 2023 में नीति आयोग के ‘डैशबोर्ड चैंपियंस ऑफ चेंज’ की जानकारी के अनुसार, देश के शीर्ष 10 जिलों में उत्तर प्रदेश के छह जिले शामिल हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘‘आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन स्तर पर प्रत्येक विकास खंड की बारीकी से निगरानी की जा रही है। समग्र डेल्टा रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ विकास खंड को दो करोड़ रुपये मिलेंगे और विषयगत क्षेत्रों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विकास खंड को 60 लाख रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा।’’










संबंधित समाचार