महराजगंज जिले में होली के रंग में सरोबार हुआ हर कोई, बाजार से लेकर गांव घरों तक धूम, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले में होली की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। जिले के सभी बाजारों के किराने, मिठाई, जूते व रंगों के दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिसवा बाजार (महराजगंज): होली त्योहार को लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। ऐसे में हर किसी को होली का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से रहता है। सिसवा कस्बे के किराने, मिठाई, जूते व रंगों के दुकानों पर ग्राहकों का आना-जाना सुबह से ही लगा रहा। और लोग दुकानों पर खरीदारी के लिए जमे रहे। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई लड़ाई, कई गंभीर घायल

मंगलवार को नगरपालिका सिसवा कस्बे के इस्टेट चौक चौराहा, मैन मार्केट, सब्जी मंडी सहित कई मार्गों पर लोगों का भीड़ सुबह से लेकर शाम का उमड़ा रहा। ऐसे में होली पर्व को लेकर कपड़ों के दुकानों पर भीड़भाड़ काफी अच्छी दिखी। लोग पंरपरा के अनुसार होली पर नए कपड़ें पहनने के मुताबिक कपड़ो के दुकानों पर बजत के अनुसार खरीदारी करते दिखे। शाम होते ही नगर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। रेडीमेड कपड़े व साड़ी की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दी। साथ ही रंग, गुलाल व पिचकारियों की दुकानों पर बच्चों का जमवाड़ा लगा रहा। दुकानदारों ने दुकानों पर तरह-तरह की वैरायटी के रंग, गुलाल के साथ ही पिचकारियों को सजाया गया था। आलम यह है कि बाजारों में रंगों व पिचकारियों की भरमार रही। 

यह भी पढ़ें | UP Police: पुलिस के साथ दबंगों ने की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दुकानों पर खासकर गुलाल, सेंटेड गुलाल, मखमल गुलाल, गोल्ड सिल्वर जैसे सूखे रंग भी उपलब्ध दिखे। जिसकी डिमांड भी काफी हो रही है। बाजार में बच्चों के लिए 20 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की पिचकारी सजी रही। हर कोई अपने बजट के हिसाब से खरीददारी करने में मग्न रहा। होलिका पूजन पर प्रयुक्त होने वाले रंग बिरंगी होली हार व बेर के साथ ही पिचकारी व रंगों की दुकानें जगह-जगह दुकानें सजाई गई थी। ग्रामीण अंचलों से भी लोग होली की खरीदारी करने के लिए नगर में उमड़ रहे होली की खरीदारी से सिसवा कस्बे मैन मार्केट, सब्जी मंडी, इस्टेट चौक चौराहा व रेलवे स्टेशन मार्गों पर सुबह व शाम में जाम की स्थिति बनी रही।










संबंधित समाचार