यूपी में विशेष सुरक्षा बल के गठन को कैबिनेट से मंजूरी, बनेंगी पांच बटालियन्स, जानिये SSF के कार्य

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने राज्य में विशेष सुरक्षा बल (SSF) के गठन के प्रस्ताव को दी मंजूरी दे दी है। जानिये, क्या है एसएसएफ..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने राज्य में विशेष सुरक्षा बल (SSF) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार द्वारा यह बिल अब विधान सभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। फिलहाल राज्य में केवल 5 एसएसएफ बटालियन का गठन होगा और जरूरत के हिसाब से इसकी संख्या और कार्यक्षेत्र को बढ़ाया जा सकेगा।

इस फोर्स द्वारा राज्य में कार्यालय परिसरों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, औद्योगिक उपक्रमों आदि की सुरक्षा की जायेगी। प्रारंभिक स्तर पर पीएसी वाहनियों के परिसर और भवनों इसके तहत लाएं जाएंगे। 

इसके गठन से राज्य में कानून व्यस्था को और मजबूत बनाने समेत रोजगार के नये अवसर सृजन करने में सरकार को मदद मिलेगी। फोर्स में पदों का सृजन और भर्तियां सरकारी नियमानुसार की जाएंगी।

इस बार अनुपूरक बजट के प्रावधान के जरिये सरकार द्वारा इसके लिये बजट की व्यस्था की जायेगी लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में इसके लिये वित्त बजट के जरिये अलग से धन की व्यस्था की जायेगी। 
 










संबंधित समाचार