आगरा: भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके पुत्र के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज
आगरा के भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके बेटे के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
आगरा: फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला ने इन दोनों के खिलाफ शारीरिक शोषण, दुराचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ताजगंज निवासी एक महिला ने विधायक और उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान महिला ने बताया कि वह छोटेलाल वर्मा की बेटी के साथ पढ़ती थी।
यह भी पढ़ें |
आगरा में लेडी डॉक्टर हत्याकांड में आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म, जानिए क्या कहा..
साल 2003 में जब वह 17 साल की थी तब छोटेलाल वर्मा के दयानगर स्थित आवास पर अपनी सहेली से मिलने जाती थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात सहेली ने भाई लक्ष्मीकांत वर्मा से भी हुई थी। महिला के बयान के मुताबिक 16 नवंबर 2003 की दोपहर में लक्ष्मीकांत ने उसको घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: आगरा में पत्नी को लेने आये पति को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया, जानें पूरा मामला
महिला के मुताबिक लक्ष्मीकांत ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया और अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शरीरिक शोषण किया।
पीड़िता के अनुसार लक्ष्मीकांत ने उससे मंदिर में शादी की थी। लेकिन उसके बाद उसने 13 फरवरी 2006 में दूसरी शादी कर ली। पिछले दिनों पीड़िता ने इस मामले के बारे में पुलिस का सहारा लिया। पीड़िता ने पुलिस को पूरा मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।