Crime in Agra: नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना युवती को पड़ा महंगा, फोन कर युवक कहने लगा ये गंदी बात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने नौकरी के आवेदन के लिए ऑलनाइन आवेदन किया तो। उसे गंदे काम करने के लिए फोन आने लगे। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


आगराः नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक लड़की को एक युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया। कॉल करके एस्कॉर्ट सर्विस में आने की कहने लगा। कॉल से दहशत में आई महिला ने इसकी शिकायत आशा ज्योति केंद्र में की तब जाकर उसे इस कॉल से राहत मिली।

आगरा निवासी युवती छह माह पहले नौकरी के लिए अपना बायोडाटा कुछ जगह भेजा था। करीब पंद्रह दिन पहले उसके पास फोन आना शुरू हुआ। एक ही युवक बार-बार फोन करके उल्टी सीधी बातें करने लगा। पहले यह बोला कि संजय प्लेस में उसकी प्लेसमेंट एजेंसी है। आगरा से एजेंसी को दिल्ली शिफ्ट कर दिया है। वह उसे एक कंपनी में नौकरी दिला सकता है। उसे एस्कॉर्ट सर्विस ज्वाइन करनी होगी। वेतन भी अच्छा है और कमीशन भी खूब मिलता है।

फोन पर ऐसी बातें सुन कर युवती ने उसे फटकार कर फोन काट दिया, लेकिन इसके बाद भी युवक लगातार युवती को लगातार फोन करता रहा। परेशान होकर युवती ने आशा ज्योति केंद्र और महिला हेल्प लाइन पर शिकायत करके मदद मांगी। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने युवक के नंबर की आईडी निकलवाई। मगर, सिम फर्जी आईडी से लिया गया था। पुलिस ने आरोपी का सिम बंद करा दिया। 










संबंधित समाचार