Uttar Pradesh: इटावा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर से गिरकर किशोरी और तीन साल के मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में एक किशोरी और तीन साल के एक बच्चे की ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिरने और पहिये की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में एक किशोरी और तीन साल के एक बच्चे की ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिरने और पहिये की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
भरथना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रण बहादुर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि भिंघिसिया गांव निवासी श्याम सिंह शनिवार देर शाम अपने खेत से गेहूं लेकर ट्रैक्टर पर लादकर घर ला रहा था।
यह भी पढ़ें |
UP Police: इटावा में शराब के नशे में सड़क पर धुत्त पड़ा मिला पुलिसकर्मी, जानिये क्या हुआ अंजाम
एसएचओ के मुताबिक, ट्रैक्टर पर आगे श्याम सिंह की बेटी खुशी (15) और ट्रैक्टर चालक का तीन साल का बेटा अंशू बैठे थे।
उन्होंने बताया कि घर के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के ऊपर ट्रैक्टर के उछल जाने से दोनों बच्चे नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अचानक बरसने लगे नोट.. बटोरने लगे लोग तो पहुंच गयी पुलिस
एसएचओ के अनुसार, हादसे में खुशी और अंशू की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।