भयानक हादसा: UP के शाहजहांपुर में दो टेंपो पर पलटा ट्रक, 17 की मौत कई घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो टेंपो के ऊपर एक ट्रक के पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में तीन बच्चे व एक महिला भी शामिल है। सीएम योगी ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में मंगलवार को एक भयानक हादसा हो गया। रौजा क्षेत्र के जमूका तिराहे पर दो टेंपो पर एक ट्रक पलट गया। जिसमें अब तक 17 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है। जिसमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल है।
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए डीएम को राहत धनराशि और घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
15 people killed after a truck overturns on two tempos in
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2019
district Shahjahanpur. CM Yogi Adityanath has taken cognizance of the incident and directed district administration to provide medical care to those injured and appropriate compensation. pic.twitter.com/wzh9Wmt8PT
शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह 10 बजे सीतापुर की ओर से पान मसाला से भरा ट्रक रौजा थाना के जमूका तिराहे के पास अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक ने पहले टेंपो को पीछे से टक्कर मारी और बाद में पास ही दो टेंपो पर पलट गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे और आसपास के लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।
सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम को आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि मृतकों के परिजनों को राहत राशि और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अब तक 17 की हो चुकी है मौत
मरने वालों में मृतकों में 12 पुरुष, 3 बच्चे, और 2 महिला शामिल है। मरने वाले की संख्या 17 हो गई है। हादसे में 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
मजिस्ट्रेट जांच का दिया आदेश
मंडलायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय ने मामले में मजेस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एडीजी ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।