UPPSC PCS Mains Exam 2016: तीन साल बाद आया परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने पीसीएस-2016 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने पीसीएस-2016 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इस मेरिट लिस्ट में कानपुर की महिला अभ्यर्थी जयजीत कौर होरा ने टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय और नैनी, प्रयागराज के नवदीप शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे।

ऐसे देखें- UPPSC Mains Result 2016

स्टेप-1: UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप-2: "Information Bulletin"  के नीचे '(MAIN) EXAM-2016' पर क्लिक करें।

स्टेप-3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे।

स्टेप-4: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।  

 यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

बता दें कि पीसीएस-2016 की परीक्षा 26 प्रकार के 633 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, लेकिन विशेष चयन के तहत सहायक सेवा योजन अधिकारी के तीन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने विकल्प नहीं दिया था। जिसकी वजह से 3 पद खाली रह गए। खाली रह गए तीन पदों पर पीसीएस परीक्षा-2019 के तहत भर्ती होगी। 

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

गौर हो कि पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट आने में लगभग तीन साल का वक्त लग गया। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 27 मई 2016 को घोषित किया गया था, जिसमें 14615 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा वर्ष 2016 में 20 सितंबर से पांच अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, मगर इसका रिजल्ट आयोग ने पिछले साल 16 नवंबर को जारी किया था, जिसमें 1993 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। 










संबंधित समाचार