UPPSC के चेयरमैन अनिरुद्ध यादव को सीएम योगी ने किया तलब..
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछली सरकार के कामकाज को अपने रडार पर लगातार लिया हुआ है। भर्तियों में कथित गड़बड़ी के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध यादव को तलब किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पिछली सरकार द्वारा UPPSC भर्तियों को लेकर उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध यादव को तलब किया है। परीक्षा में किसी खास जाति को विशेष तहजीह मिलने की शिकायतें के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि अनिरुद्ध यादव की यूपीपीएससी अध्यक्ष पद से छुट्टी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों ने वापस ली हड़ताल
यह भी पढ़ें |
आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में लिए गये कई बड़े फैसले
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री: वैध बूचड़खानों को डरने की जरूरत नहीं है
यह भी पढ़ें |
फिर खत्म हुई पांच जिंदगियां, मौत के कारोबारियों पर लगाम लगाने में यूपी सरकार नाकाम
यूपी में सोमवार और मंगलवार का दिन काफी अहम है। क्योंकि सीएम योगी अब अफसरों की क्लास लेंगे। सभी मुख्य सचिवों से उनके विभागों के प्रजेंटेशन देने को कहा गया है। मुख्य सचिव 20 अप्रैल तक ऐसा करेंगे। सोमवार को शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव सीएम को प्रेजेंटेशन देंगे।