जानिए कैसा रहा योगी सरकार के 100 दिन का ये सफर..

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज सौ दिन पूरा कर लिया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि ये सौ दिन रहे कैसे.. पढ़िये इस पर डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट..

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 100 दिन पूरा हो गया है। उनके 100 दिन पूरे होने पर आज हम आपको  बताने जा रहे हैं कि सीएम योगी के 100 दिन का ये सफर कैसा रहा।

योगी के समक्ष आने वाली बड़ी चुनौतियां

इनमें सबसे बड़ी चुनौती सूबे की कानून-व्यवस्था और किसानों की कर्जमाफी रही जिसको लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साधता रहा है। बावजूद इसके सूबाई सरकार ने घुटने नहीं टेके।

यह भी पढ़े: योगी की सुरक्षा में किया गया और इजाफा, NSG के साथ QRT की टीम भी रहेगी तैनात

यूपी में गड्ढा मुक्त सड़कें बनाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेशों के बावजूद राज्य सरकार 15 जून तक केवल 63 प्रतिशत सड़कों को ही गड्ढामुक्त कर सकी है। अब सरकार के सामने विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटाप बांटने की भी चुनौती है।

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की चुनौती

कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के वादे के साथ प्रदेश की सत्ता में आयी योगी सरकार के गठन के बाद आपराधिक वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है। खासकर सहारनपुर में हुए जातीय संघर्ष से सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। यह स्थिति उन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़े: अयोध्या वासियों के लिए खुशखबरी, सीएम ने दिया आदेश फिर शुरू से हो रामलीला का मंचन

'सबका साथ, सबका विकास' करने का वादा

मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता संभालते ही प्रदेश से अपराध खत्म करने तथा 'सबका साथ, सबका विकास' करने का वादा किया था। हालांकि अब वह और उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों का कहना है कि उन्हें 'जंगल राज' वाला प्रदेश मिला, जिसे सुधारने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी

विद्यार्थियों को लैपटाप देने का वादा

भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में विद्यार्थियों को लैपटाप देने का वादा किया था लेकिन यह योजना कब और कैसे पूरी होगी इस बारे में अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गयी है। राज्य सरकार जहां 'सबका साथ, सबका विकास' की बात कर रही है, वहीं विपक्षी दल इसे सरकार का ढकोसला मात्र करार दे रहे हैं।










संबंधित समाचार