UP Weather Update: यूपी में रिमिक्स हुआ मौसम का हाल, कहीं लू तो कहीं बारिश की चेतावनी जारी, जानें मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कई जिलों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलने वाले है। यहां कई जिलों में भीहड़ गर्मी तो कई जिलो में बारिश होने वाली है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में रिमिक्स हुआ मौसम का हाल (फाइल फोटो)
यूपी में रिमिक्स हुआ मौसम का हाल (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कई जिलों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलने वाले है। यहां कई जिलों में भीहड़ गर्मी तो कई जिलो में बारिश होने वाली है। 

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, प्रदेश के सोनभद्र, प्रयागराज, कौशांबी, बांदा, आगरा, झांसी, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट समेत आसपास के जिलों में अगले सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। इन सभी जगहों पर दिनभर लू चलेगी। इनमें से भी बांदा जिले में सर्वाधिक तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जिलों में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि प्रयागराज, आगरा और बुंदेलखंड के क्षेत्रों में लू चलेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले दो दिनों तक सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। यहां अधिकतम तापमान 42.0 और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।










संबंधित समाचार