Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार, दिल्ली वासियों को भी मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश समेत राजधानी दिल्ली और आसपास के लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक दिल्ली में हल्के बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मौसम का ताजा अपडेट

यूपी और दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत  (फाइल फोटो)
यूपी और दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को हल्के बादलों की वजह से लू और भीषण गर्मी से थोड़ी निजात मिली थी। मौसम विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जातया है। इस दौरान प्रति घंटे 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने इस संबंध में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही यूपी के कुछ जिलों में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर-पश्चिम भारत पर असर पड़ रहा है, जिसके कारण अगले तीन दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। आईएमडी ने अगले छह दिन में तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ने के आसर जताया जा रहा है।

दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि में आज शाम तक हल्की बारिश का अनुमान है। साथ ही, आंधी-तूफान के भी आसार जताए जा रहे हैं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार