Weather Forecast: यूपी समेत कई राज्यों का आसमान बरसा रहा आग, भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप, जानिये मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसमान में रविवार की सुबह से भले की हल्के बादल छाएं हो लेकिन यूपी समेत कई राज्यों के आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मौसम का पूरा अपडेट

भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप (फाइल फोटो)
भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप (फाइल फोटो)


लखनऊ: इस साल मार्च की तरह अप्रैल का महीना भी बिना बारिश के बीत गया। अप्रैल की गर्मी ने पिछले 122 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। थार मरुस्थल से आ रही गर्म हवा और सूरज की तपिश के कारण उमस, गर्मी और लू से कई राज्यों के बेहाल हैं। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में रविवार सुबह आंशिक बादल छाये रहे, जिस कारण गर्मी से हल्की राहत मिली है। लेकिन यूपी समेत कई राज्यों में अब भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। 

उत्तर प्रदेश के ई जिलों में शनिवार की तरह रविवार को भी सुबह से तेज धूप के चलते दोपहर जैसी तपिश का अहसास होता रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 42.8 और न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यही हाल राजधानी दिल्ली का भी रहा। भीषण गर्मी अब अपना रौद्र रुप दिखाने लगी है।

 

मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में तापमान के साथ लू व उमस और बढ़ने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवा सूरज की रोशनी को रोक नहीं पा रही है। साथ ही थार के मरुस्थल से हवा गंगा के मैदानी क्षेत्र में असर दिखा रही है। 

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर है और एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों में देखा जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।










संबंधित समाचार