यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने और बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त असलम
गिरफ्तार अभियुक्त असलम


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने और शस्त्रों की आपूर्ति करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की फील्ड इकाई और मेरठ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण भी बरामद किये गये। अभियुक्त की पहचान मौ असलम निवासी थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ के रूप में की गई। 

बरामद हथियार
गिरफ्तार अभियुक्त असलम के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल .32 बोर, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल 32 बोर, 7 मैंगजीन, 6 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 3 अर्धनिर्मित मैंगजीन, 7 मैंगजीन की स्प्रिंग, 24 हैमर, 1 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइन्डर मशीन,लोहा काटने की आरी, 1 स्कूटी और 25 हजार की नकदी बरामद की गई। इसके साथ ही पिस्टल बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण व तमंचे के अन्य भाग भी बरामद किये गये।

इस तरह हुई गिरफ्तार
एसटीएफ और पुलिस द्वारा हथियारों के इस सौदागर को सोमवार शाम को मौबीन 40 फुटा रोड मौहल्ला नूर गार्डन, थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

कई जनपदों में अवैध शस्त्रों का निर्माण 
एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध शस्त्रों का निर्माण और उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन और जरूरी कार्यवाही के लिये निर्देषित किया गया था। 

मकान में अवैध शस्त्रों का निर्माण
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत मोबीन के मकान में मौ. असलम नाम का व्यक्ति चोरी छिपे अवैध शस्त्रों व पिस्टल का निर्माण कर रहा है। इस सूचना पर एक टीम गठित की गई और स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया।

घेराबंदी कर गिरफ्तार
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर के साथ बताये गये स्थान पर पहुंची और घेराबन्दी करते हुए मौ. असलम को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: एडीजी ने सौंपी डीजीपी को रिपोर्ट, सुपरकाप अमिताभ यश पर लगे आरोप निकले झूठे

खुले ये राज
गिरफ्तार अभियुक्त असलम ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शस्त्र तैयार करता, जिसे वह मेरठ के अलावा आसपास के जनपदों शामली, मुज्जफरनगर आदि में भी सप्लाई करता है। पिस्टल बनाने का सामान वह हाजी खालिद उर्फ मुल्ला पुत्र नजर निवासी ग्राम मिलक, थाना सरधना, जनपद मेरठ लेता है। हाजी खालिद पैसे देकर पिस्टल ले जाता है। इसके अलावा हाजी शमीम पुत्र असगर नि0 लददावाला, थाना कोतवाली, जनपद मुज्जफरनगर भी उससे कई बार पिस्टलें खरीद चुका हैं। 

आर्म्स एक्ट में मुकदमा
एसटीएफ और पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आएं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त असलम के विरूद्व थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 



 







संबंधित समाचार