Uttar Pradesh: पंजाब के 2 हथियार तस्करों ने उगला ऐसा सच, सुनकर हैरान रह गए सब
यूपी एसटीएफ ने पंजाब के दो तस्करों पर शिकंजा कसा है जिसमें मेरठ और पंजाब का नया हथियार कनेक्शन सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों से 2 आर्म्स एण्ड एमूनेशन विक्रय बिल बुक और एक मरहटटा गन हाउस सम्बन्धी अवैध लाईसेंस की छाया प्रति बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुरविन्द्र जीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ओलख फार्म हाउस पलासीर रोड तरनतारन थाना सिटी तरन तारन जिला तरन तारन (पंजाब) और शेजपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह नि० ग्राम चक पन्डोरी थाना लोपोके जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी बुधवार शाम को पुलिस लाइन मेरठ स्थित एसटीएफ फील्ड इकाई कार्यालय से की है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के किया भडाफोड़, तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने आरोपियों को पुलिस लाइन मेरठ में दबोच लिया।
अभियुक्त गुरविन्द्र जीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उपरोक्त पिस्टल को उसने शेजपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को फर्जी लाईसेंस के आधार पर 21 नवंबर 2024 को विक्रय की थी। उक्त पिस्टल के अलावा 2 अन्य पिस्टल तथा 1020 कारतूस 315 बोर के विक्रय किये थे।
शेजपाल सिंह ने गुरविन्द्र जीत सिंह को मरहटटा गन हाउस की आर्म्स एण्ड एम्यूनेशन कय/विक्रय किये जाने सम्बन्धी एक लाईसेंस की कापी भी उपलब्ध करायी थी।
शेजपाल सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा पिस्टल नं० 24ए 1 004904 45 बोर मय 20 कारतूस ग्रविन्द्र जीत सिंह, धन धन बाबा दीप सिंह गन हाउस तरन तारन पंजाब से खरीदना तथा उक्त पिस्टल को मरहटटा गन हाउस की बिल बुक में गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी पटटी जिला तरन तारन के नाम फर्जी रसीद काटकर अनिल बालियान उर्फ बंजी को दिया जाना बताया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कैश वैन लूट और हत्याकांड में पुलिस ने इनामी राशि को बढ़ाकर किया एक लाख
बालियान उर्फ बजी व उसके साथियों को अस्लाह व कारतूस फर्जी रसीदों के आधार पर बेचकर उनसे भारी मुनाफा वसूलता है, जिसमे से कुछ पैसा गुरविन्द्र जीत सिंह को भी देता है।
पुलिस ने गुरविन्द्र जीत सिंह व शेजपाल सिंह के खिलाफ उपरोक्त संबंधित मामलों में मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों पर धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) (क) वीएनएस एव 5/25 (1) (क)/25 (8) आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।