यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 37 जिलों में 7,593 पदों पर 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान खत्म हो गया है। छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये वोटिंग पर ताजा अपडेट

निकाय चुनाव की पहले चरण की वोटिंग खत्म
निकाय चुनाव की पहले चरण की वोटिंग खत्म


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान खत्म हो गया है। छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। राज्य के 9 मंडलों के 37 जिलों में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 5 बजे तक भी कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता वोट के लिये मौजूद थे। अंतिम वोटिंग प्रतिशत का आना अभी बाकी है। इसलिये मतदान का प्रतिशत बढ़ जायेगा।  

वोटिंग खत्म होने के साथ ही यूपी के 37 जिलों में 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।
पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के लिए उम्मीदवार मैदान में खड़े थे।

पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान हुआ है। 

सुबह मतदान शुरू होने के वक्त कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी, जिसे प्रशासन ने तत्काल ठीक कर दिया।

पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए गए।










संबंधित समाचार