दिन भर की पूरी खबर: महराजगंज जिले में वोटिंग खत्म, पढ़े आपके इलाके में कितने प्रतिशत वोट पड़े, जानिये मतदान का हर अपडेट इस खबर में

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में मतदान से जुड़ी हर एक खबर पिछले एक महीने से आप सबसे पहले जिले में खबरों के बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ रहे हैं। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि दिन भर मतदान की क्या हलचल रही और आपके इलाके में फाइनली कितने प्रतिशत मत पड़े। पूरी खबर

मतदान केन्द्र की तस्वीर
मतदान केन्द्र की तस्वीर


महराजगंज: जनपद की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में मतदान से जुड़ी हर एक खबर पिछले एक महीने से आप सबसे पहले जिले में खबरों के बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ रहे हैं। इस खबर में हम आपको बता रहे है कि दिन भर मतदान की क्या हलचल रही और आपके इलाके में फाइनली कितने प्रतिशत मत पड़े। 

यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। राज्य के 9 मंडलों और 37 जिलों में मतदान वाले क्षेत्रों में गोरखपुर मंडल और महराजगंज जिला भी शामिल रहा। इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जिले में कुल 66.48 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। 

अंतिम प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महराजगंज नगर पालिका में 62.45%, नौतनवा: 62.76%, सोनौली: 72.82%, परतावल: 64.94%, पनियरा: 68.68%, घुघली: 75.05%, निचलौल: 74.22%, आनंदनगर: 64.36%, बृजमनगंज: 68.43% और चौक में 70.98% मतदान दर्ज किया गया। 

घुघुली और निचलौल में सबसे अधिक वोटिंग हुई है तो महराजगंज और नौतनवा में सबसे कम मतदान हुआ है। 

गुरूवार को पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान हुआ। 

यूपी में आज के मतदान से 37 जिलों में 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 

पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के लिए उम्मीदवार मैदान में खड़े थे।










संबंधित समाचार