यूपी की असली अनामिका शुक्ला आई सामने, बताया खुद को बेरोजगार..कही ये नई बातें
यूपी की घोटालेबाज और करोड़पति शिक्षिका अनामिका शुक्ला का मामला अपने अंत तक पहुंचता हुआ दिख रहा है। मंगलवार को इस मामले में बड़ा मोड़ आया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की महा-घोटालेबाज शिक्षिका "अनामिका शुक्ला" मामले का पटाक्षेप होता दिख रहा है। इस मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। यूपी के गोंडा जिले में BSA डा. इंद्रजीत प्रजापति के सामने कथित तौर पर असली अनामिका शुक्ला पेश हुई और उसने वहां अधिकारियों के सामने अपने सभी प्रपत्रों की जांच कराई। उसने उसके शैक्षणिक प्रपत्रों व अन्य दस्तावेजों का फर्जी तरीके से गलत इस्तेमाल होने की बात कही है।
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आयी कि 'असली' अनामिका करोड़पति नहीं बल्कि अभी तक बेरोजगार है और उसे भी एक अदद नौकरी की आज भी जरूरत है।
गोंडा के भुलइडीह की रहने वाली इस "असली" अनामिका का दावा है कि उसके कागजों का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल किया गया। उसने अधिकारियों को बताया कि उसकी मार्कशीट और शैक्षिक प्रपत्रों को स्कैनिंग से तैयार किया गया और उसके बाद सभी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हुआ।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: कांग्रेस बोली- यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में व्यापम से बड़ा घोटाला
गोंडा जिले में सामने आई असली अनामिका शुक्ला बकायदा बीएसए के सामने पेश हुई। कहा जा रहा है कि BSA डा. इंद्रजीत प्रजापति ने प्रपत्र लेकर अनामिका को कोतवाली भेजा, जिसके बाद इस मामले में नगर कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई। सबसे बड़ी बात यह कि सामने आयी कथित तौर पर असली अनामिका शुक्ला आज भी बेरोजगार है।
सूत्रों का कहना है कि यही असली अनामिका शुक्ला है, जिसके नाम का इस्तेमाल कर प्रिया-सुप्रिया ने नौकरी पायी और करोड़ो रूपये सैलरी के रूप में कमाए।
हालांकि मंगलवार को सामने आयी असली और नई अनामिका के दावों की जांच विभाग द्वारा विधिवत रूप की जा रही है। कुछ लोग इस मामले को भी संदिग्ध मान रहे हैं तो कुछ का दावा है कि गोंडा के भुलइडीह की रहने वाली यही लड़की असली अनामिका है। इस मामले में अभी कई सही और पुष्ट तथ्यों का सामने आना बाकी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पूरे यूपी में फैला है अनामिका का जाल, संगठित गिरोह से मिली शह, सिस्टम पर भी सवाल
समाचार लिखे जाने के वक्त तक कथित तौर पर असली अनामिका से पूछताछ जारी थी और उसके दावों की जांच की जा रही थी। इस मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी तक औपचारिक बयान जारी नहीं किया। समझा जाता है कि दावों की पुष्टी के बात अधिकारी या पुलिस विभाग इस मामले में कोई औपचारिक खुलासा कर सकता है।