कल गोरखपुर आयेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, समारोह में होंगी सम्मिलित

डीएन ब्यूरो

योगी सरकार के सवा दो साल बाद हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आज कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसके बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोरखपुर दौरे पर आएंगी। वहां वो मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 22 अगस्त को गोरखपुर आएंगी। आनंदीबेन पटेल 11 बजे से 1.30 बजे तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Flight Services: गोरखपुर वासियों को होली पर मिली बड़ी सौगात, कल से गोरखपुर से लखनऊ के लिए नियमित उड़ान होगी शुरू

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: लॉकडाउन के बाद लोकल ट्रेनें शुरू करने पर हो रहा विचार, इन ट्रेनों को मिल सकती है हरी झंडी

इस कार्यक्रम के के बाद राज्यपाल 2.35 बजे से 2.50 बजे तक गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी। उसके बाद 3 बजे से 4.15 बजे तक सरस्वती बालिका विद्यालय सुरजकुण्ड में भगिनी निवेदिता हॉस्टल का उद्घाटन करने के बाद 4.25 बजे से लखनऊ के रवाना होंगी।










संबंधित समाचार