Uttar Pradesh: कोरोना काल में यूपी आए प्रवासियों के लिए बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल में यूपी वापस आए प्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है वो खबर

कोरोना काल में प्रवासी (फाइल फोटो)
कोरोना काल में प्रवासी (फाइल फोटो)


लखनऊः कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों से यूपी लौटे प्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। यूपी वापस लौटे 2.50 लाख प्रवासी बेरोजगारों को प्रदेश में रोजगार मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल के दौरान करीब 35 लाख बेरोजगार हैं जबकि कोरोना काल में करीब 37 लाख प्रवासी बेरोजगार वापस अपने प्रदेश यूपी लौटे हैं। इनमें से 2.50 प्रवासियों को रोजगार मिल चुके हैं। हालांकि यह आंकड़ा केवल श्रम और सेवायोजना विभाग के हैं।

इसके अलावा ग्राम्य विकास, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान, मत्स्य, वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण अभियंत्रण विभागों के विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में प्रवासियों के साथ-साथ प्रदेश के बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिले हैं।










संबंधित समाचार