Corona in UP: गोरखपुर में कोरोना की दस्तक, मिला पहला केस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। रविवार को गोरखपुर में भी अब पहला मामला सामने आया है। मरीज को हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गोरखपुर मेें मिला कोरोना का पहला मरीज (फाइल फोटो)
गोरखपुर मेें मिला कोरोना का पहला मरीज (फाइल फोटो)


गोरखपुरः पहले से ही कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में आतंक मचा रहा था। वहीं अब गोरखपुर में भी पहला मामला सामने आया है। उरुवा के हाटा बुजुर्ग गांव निवासी 49 वर्षीय एक शख्स की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ेंः देखिये, लॉकडाउन पर एक महीने बाद क्या कह रहे हैं आज़मगढ़ के लोग, किस तरह की है परेशानी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कोरोना काल में यूपी आए प्रवासियों के लिए बड़ी खबर

फिलहाल मरीज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को पंजाब से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के साथ उसे भी रोडवेज की बसों से लेकर आया गया था। अब उन मजदूरों को भी कोरोना होने का खतरा है। सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है और सबको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जारी है पलायन का सिलसिला, रेलवे ट्रैक के रास्ते कर रहे हजारों किमी का सफर

यह भी पढ़ें | Corona in Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक उरुवा के हाटा बुजुर्ग गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी के सिलसिले में दिल्ली में था। जहां उसकी चार दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई। उसके साथियों ने पहले उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। शाम चार बजे के बाद ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे पीएचसी उरूवा ले जाया गया। जहां जांच कर जिला अस्पताल रेफर किया। वहां से बीआरडी रेफर कर दिया गया।










संबंधित समाचार