गोरखपुर: चौरी चौरा के सैकड़ों मजदूर फंसे कर्नाटक में, खाने के पड़े लाले

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के चलते देश के बड़े-बड़े शहरों से दिहाड़ी मजदूर बड़ी संख्या में अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। लाकडाउन के चलते गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए है। ऐसे मजदूर पैदल ही अपने घरों को रेलवे ट्रैक का रास्ता पकड़ आ रहे है लेकिन अभी भी काफी बड़ी संख्या में मजदूर महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक में फंसे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

फंसे हुए मजदूर
फंसे हुए मजदूर


गोरखपुर: गोरखपुर जिले के चौरी चौरा के ग्राम गवर्नर बिशनपुरा गांव के बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर कर्नाटक के बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। ग्राम निवासी राममिलन सजनी, शिवलाल, भगवंत, छोटेलाल, बृजेश, हरिलाल, गुड्डू, संतोष, विकास, संदीप, साजन, रंगीला, रामहित, अर्जुन, मोहित, भीम, भोला, मुच्छड़ लाल साहब, जयप्रकाश अर्जुन, कमलेश, अंकित, सूरज गणेश सहित सैकड़ों मजदूरों ने अपना पीड़ा डाइनामाइट न्यूज से बतायी कि हम लोग बाहर में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। लॉकडाउन होने के बाद ठेकेदार द्वारा उन्हें राशन-पानी मिला। जो कुछ दिन ही चला। मगर उसके बाद खाने के लाले पड़ गये। कुछ दिन मुहल्ले के लोगों ने खाना दिया तो थोड़ी राहत मिली। मगर उसके बाद दिक्कतें बढ़ने लगी।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में गरीबों की आवाज बना डाइनामाइट न्यूज़, अपनी खबर या समस्या भेजें इस नंबर पर

अनूप कुमार (मोबाइल नंबर 7991844766) नाम के युवक ने डाइनामाइट न्यूज़ को वीडियो भेजकर इन लोगों की पीड़ा को बताया।










संबंधित समाचार