UP Election: लखनऊ में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा का 10वां चरण, जनसभा को संबोधित कर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब आने वाला है। चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रचार अभियान बेहद तेज हो चुका है। इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में रैली निकाली है। पढ़ें इस रैली से जुड़ी खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर

लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव
लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव


लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनाव की रंगत इस वक्त  बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां मेरठ में पीएम मोदी मौजूद हैं तो वहीं लखनऊ में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा का 10वां चरण है। वहीं अखिलेश यादव इस यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया। जानिए संबोधन से जुड़ी खास बातें।

1. उत्तर प्रदेश की प्राइमरी पढ़ाई से लेकर जो यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज में पढ़ाई थी पूरी तरह से ठप है।

2. अखिलेश यादव ने कहा- समाजवादी सरकार में बना चक गजरिया ना केवल लखनऊ के लिए बल्कि देश के लिए उदाहरण बनता है।

3. जहां पर एक जगह पर शहरी विकास कैसे किया जा सकता है  शहरी विकास क्या होता है सड़कें कैसी हो फुटपाथ कैसा हो बिजली के खंभे कैसे हो स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हो। 

4. अखिलेश यादव ने कहा कि लगभग साढ़े 4 साल से ज्यादा के समय में उत्तर प्रदेश की जनता को दुख, तकलीफ और परेशानी मिली है, जहां विकास होना चाहिए था। आज विकास पूरी तरह से ठप दिखाई दे रहा है। विकास आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

जनसभा में इकट्ठी हुई भीड़

5. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन कामों को इसलिए पूरा नहीं किया क्योंकि यह समाजवादी सरकार के काम थे।

6. एचसीएल समाजवादियों की बड़ी देन है क्योंकि अगर आज दुनिया से जुड़ने का बड़ा काम किसी सरकार में हुआ है तो ये HCL पीछे दिखाई दे रहा है। 

7. जो काम शुरू हुए थे और जहां के जहां थे वैसे ही हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन कामों को इसलिए पूरा नहीं किया क्योंकि यह समाजवादी सरकार के काम थे।

8. नए साल में समाजवादियों का संकल्प याद है ना आपको, गरीबों के लिए सपा सरकार में 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान।

9. किसानों के लिए भी मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था करने जा रहे हैं।

10. पहले ये लोग गलत जैन के यहां चले गए थे फिर अपनी बदनामी से बचने के लिए जाकर छापा मारा। कानपुर का पैसा बीजेपी का था। दीवारों से जो पैसा निकला वो बीजेपी का था। जो पैसा गिना गया वो भी बीजेपी का था।










संबंधित समाचार