कर्नाटक: कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे सभी विपक्षी
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद आज जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी दल के नेता एक साथ नजर आये। पूरी खबर..
बेंगलुरु: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के आज जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्मावी को शपथ दिलाई।इस दौरान कई विपक्षी दल एक साथ नजर आये।
यह भी पढ़ें |
IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेता शामिल हुए। इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
चावल खाने वालों के लिए राहत की खबर, नहीं बिक रहे हैं प्लास्टिक के चावल
कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को विधानसभा में बहुमत साबित न करने पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन यानी 24 मई को कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और इसके बाद ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी किया जाएगा।