कर्नाटक के मंत्री के कई घरों में इनकम टैक्स की छापेमारी, 5 करोड़ बरामद

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग को मिली जानकारी के बाद कर्नाटक के मंत्री के दिल्ली समेत कई घरों में छापेमारी की गई।

मंत्री के घर आयकर विभाग की छापेमारी
मंत्री के घर आयकर विभाग की छापेमारी


बंगलुरु: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री पर आज सुबह इनकम टैक्स  की बड़ी गाज गिरी। इनकम टैक्स विभाग ने मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर छापा मारा। उनके दिल्ली स्थित आवास से 5 करोड़ की नकदी बरामद की गई।  सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि मंत्री के रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है और इसके बाद छापेमारी की गई। अधिकारियों ने रिजॉर्ट के साथ वहां मौजूद उनके सभी वाहनों की भी तलाशी ली। 

इनकम टैक्स विभाग ने मंत्री डीके शिवकुमार के बंगलुरु के जिस ईगलटन रिजॉर्ट में छापेमारी की, उसमें गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से इन विधायकों में भी हड़कम्प मच गया। 

आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी सिर्फ कर्नाटक के एक मंत्री के घर में ही की गई है। विभागाध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया कि शिवकुमार के दिल्ली स्थित आवास से 5 करोड़ की नकदी बरामद की गई है, जबकि रिजॉर्ट से कोई कैश नहीं मिला।










संबंधित समाचार