फिर बढ़ी लालू की मुसीबत, भ्रष्टाचार के कई और मामले दर्ज

डीएन संवाददाता

लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर आज सुबह हुई छापेमारी के बाद इस मामले में सीबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

राकेश अस्थाना, एडिश्नल डायरेक्टर, सीबीआई
राकेश अस्थाना, एडिश्नल डायरेक्टर, सीबीआई


नई दिल्ली: आज सुबह सीबीआई ने पटना और दिल्ली समेत लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद इस मामले में सीबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। सीबीआई के एडिश्नल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीबीआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में होटल देने में गड़बड़ी का खुलासा सामने आया है। 65 लाख में 32 करोड़ रुपए की जमीन ली। लालू यादव ने प्राईवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया है। होटल लीज करने के बदले जमीन ली गई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ही लालू के खिलाफ धारा 420, 120B के तहत FIR दर्ज की गई।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की एक मुश्किल कम नहीं होती दूसरी दरवाजे पर दस्तक देने लगती है। अभी लालू चारा घोटाले के मामले से उबरे भी नहीं थे कि आज उन पर एक और गाज गिर गई। आज सुबह सीबीआई ने पटना और दिल्ली समेत लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की।










संबंधित समाचार