लालू के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के पटना और दिल्ली समेत कुल 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह-सुबह छापेमारी की कार्यवाही शुरू की जो अभी भी जारी है।
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई ने एक बार फिर से छापेमारी की है। बता दें कि CBI ने लालू समेत उनके परिवार के कई अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले भी 16 मई को इनकम टैक्स ने उनके 22 ठिकानों की छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें: फिर बढ़ी लालू की मुसीबत, भ्रष्टाचार के कई और मामले दर्ज
यह भी पढ़ें |
बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले CBI के छापे का खेल, RJD के MP और MLC पर ताबड़तोड़ छापे
यह भी पढ़े: लालू के बेटे तेज प्रताप 'शिव अवतार' में नजर आए
यह भी पढ़ें |
लालू के बाद अब बेटी मीसा भारती भी मुसीबत में..
सीबीआई ने लालू के बिहार की राजधानी में पटना में स्थित ठिकाने के अलावा उनके दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत 12 ठिकानों पर तलाशी अभी भी चल रही है। लालू पर आरोप है कि उन्होंने बतौर रेल मंत्री होने के समय कई टेंडर्स में हेराफेरी की थी इसी आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज किया है। आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली।