शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। जहां वो लोकसभा चुनाव से पहले भी जा चुके हैं। वो सभी जीते हुए सांसद के साथ एक बार फिर से जीत के बाद अयोध्या जाएंगे।
लखनऊ: केन्द्र और महाराष्ट्र में सत्ताधारी बीजेपी की अहम सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें 16 जून को अयोध्या पंहुचेगे।ये जानकारी शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने लखनऊ मे दी।उन्होनें कहा की लोकसभा चुनाव के पहलें उद्धव ठाकरे अयोध्या गये थे। जंहा उन्होनें रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।
यह भी पढ़ें: योगी ने सबको चौंकाया, अचानक पहुंचे मुलायम सिंह के घर, अखिलेश और शिवपाल भी रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
शिव सेना सांसद ने किया था कटाक्ष, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद
अब लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मिली शानदार सफलता के बाद शिवसेना प्रमुख फिर एक बार अपने सभी जीते हुये सांसदों संग अयोध्या पंहुचेगे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए ये कहा की राम मंदिर निर्माण शिवसेना की लंबे समय से मांग रही है और ये चुनावी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ः बाइकों से अयोध्या पहुंचकर युवाओं ने उठाई राम मंदिर की मांग.. लगाये जय श्री राम के नारे
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा। बार-बार मंदिर के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग सकते। संजय राउत ने बताया की पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में ये विवाद जरूर सुलझा लिया जायेगा।