उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक दिन पहले अपनी बैठक के दौरान महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक दिन पहले अपनी बैठक के दौरान महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउत ने इस बैठक को ‘‘सकारात्मक’’ करार दिया।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ठाकरे मंगलवार देर शाम दक्षिण मुंबई में पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें | Mumbai: महाराष्ट्र में हलचल, मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बैठक के लिए ठाकरे से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रतिनिधि के तौर पर ठाकरे से मुलाकात करेंगे और प्राथमिकता विपक्षी एकता को बनाए रखना है।

हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनावपूर्ण संबंधों के बीच ठाकरे और वेणुगोपाल के बीच संभावित बैठक होगी।

पवार और ठाकरे के बीच बैठक के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘एक लंबी और महत्वपूर्ण बैठक हुई। महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम और भविष्य की दिशा बदलने पर चर्चा हुई। यह एक सकारात्मक बैठक थी।’’

यह भी पढ़ें | संजय राउत का बड़ा बयान, मैं सिर्फ शरद पवार की सुनता हूं', मुझपर सवाल उठाने वाले वह कौन?

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था।

राकांपा के दोनों सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने पर जोर दे रहे हैं।










संबंधित समाचार