Mumbai: भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो लोगों की हुई मौत, कई लोग घायल
मुंबई में भारी बारिश के बीच गुरूवार को फोर्ट इलाके में मिंट रोड पर स्थित भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर.
मुंबईः गुरुवार की शाम को फोर्ट इलाके में मिंट रोड पर स्थित भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मलबे में दबे 4 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोगों के शव भी निकाले गए।
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण गिरी बिल्डिंग, सर्च ऑपरेशान जारी
यह भी पढ़ें |
बारिश का कहर, उड़ान परिवर्तित, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें मुंबई का पूरा हाल
यह घटना शाम को करीब 5 बजे के बीच हुई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। इसमें रोड पर खड़ी गाड़िया, सामान और अन्य चीजें शामिल। मौके पर घटना स्थल की जगह दमकल की आठ गाड़ियां, दो राहत वाहन और एम्बुलेंस भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने इमारत को मरम्मत के लिये आंशिक तौर पर खाली कराया दिया था, बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि यह भानुशाली बिल्डिंग का ढांचा काफी पुराना था।
बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को मलबे में दबे 4 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि दो लोगों के शव भी निकाले गये साथ ही उन्होंने बताया कि इमारत के बचे हुए हिस्से में फसे करीब 12 लोगों को क्रेन से निकाल लिया गया, घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai Rain: मुंबई में बारिश बनी आफत, CDOE की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम