Mumbai: बारिश के कारण गिरी बिल्डिंग, सर्च ऑपरेशान जारी
बारिश के कारण मुंबई में भानुशाली बिल्डिंग गिर गई है। मौके पर बचाव का काम शुरू हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर..
मुंबईः भानुशाली बिल्डिंग कुछ ही देर पहले गिरी है। ये हादसा शाम 5.15 बजे हुआ है। हालांकि मौके पर और बचाव का काम जारी है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: KEM अस्पताल से लापता कोरोना रोगी का रहस्य सुलझा, मुर्दाघर से शव बरामद
अभी तक पुख्ता नहीं हो पाया है कि किसी भी तरह की हताहत हुई है कि नहीं। भानुशाली बिल्डिंग काफी पुरानी है, वहां के रहने वाले निवासी के अनुसार बिल्डिंग का ढांचा अचानक से गिरा जिसकी वजह से राहत बचाव टीम और पुलिस फोर्स ने पूरा एरिया कवर कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai Nisarga Cyclone: चक्रवाती तूफान निसर्ग से महाराष्ट्र में नुकसान, मचायी तबाही, कई रास्ते बंद
किसी को उस रास्ते पर आने जाने की रोक लगा दी है। एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम जारी कर दिया है। बता दे कि कुल 6 की मंज़िल की बिल्डिंग थी और अभी मलबा हटाने का काम जारी है।