Maharashtra: मुंबई में बारिश ने तोड़ा कई सालों के रिकॉर्ड, पानी-पानी हुआ शहर, हाईटाइड की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

मुंबई में पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण मुंबई का हाल बेहाल हो गया है। यातायात ठप हो गया है, लोग दूसरी जगहों पर फंस गए हैं। पढ़ें पूरी खबर..

मुंबई में तेज बारिश
मुंबई में तेज बारिश


मुंबईः बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए हैं। इस साल तेज बारिश ने  46 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस साल जितनी बारिश हुई है उतनी बारिश 46 साल में कभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

तेज बारिश की वजह से मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है, घरों के अंदर तक पानी आ गया है और लोगों को सहायता मांगनी पड़ रही है। चेंबूर, पारेल, हिन्दमाता, वडाला समेत कई इलाकों में ट्रेन सर्विस अन्य यातायात की सर्विस को पूरी तरह से रोक दिया गया है। 

मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस, NDRF, बीएमसी की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं। NDRF की टीमों ने इन ट्रेनों में से 290 लोगों का रेस्क्यू किया। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई-ठाणे-पालघर जैसे इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। अलग-अलग इलाकों में NDRF की कुल 16 टीमें तैनात हैं।










संबंधित समाचार