महराजगंज: दो नाबालिग और तीन बालिग चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी कर हुए थे फरार

डीएन ब्यूरो

मंगलवार की रात एक अतिथि भवन से पुलिस ने पांच मोबाइल चोरों को हिरासत में लिया है। इन चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है। इन चोरों में से दो लोग नाबालिग भी मौजूद हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..

थाना-नौतनवा
थाना-नौतनवा


महराजगंज: नगर पालिका परिषद नौतनवा जानकी नगर वार्ड में मंगलवार की रात एक अतिथि भवन से पांच मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल चोरी होने के बाद धीरज राय जिनका मोबाइल था नौतनवा थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद इन चोरों की छानबीन शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: थानेदार के लिए बेहतरीन व्‍यवस्‍था, फरियादियों को पानी भी मयस्‍सर नहीं

यह भी पढ़ें | महराजगंज में UP STF की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय गैंग के 8 गुर्गे गिरफ्तार, 5 ट्रक समेत 7 वाहन बरामद, जानिये कैसे करते थे नंबर गेम से लाखों का फर्जीवाड़ा

प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि सीसीटीवी में कैद विडियो से एक आरोपित कल्लू चौधरी चोरी करते दिखा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर भुण्डी बाईपास पर कल्लू और उसके साथी बबलू को भी दबोचा गया। काफी पूछताछ के बाद उसने अपने तीन और साथियों के नाम का खुलासा किया। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नए चौकी प्रभारी को चोरों ने दिखाया जलवा, पानी की मशीन चोरी कर किया स्वागत

यह भी पढ़ें | रात में दबंग तोड रहे गेट, पहुंची पुलिस तो मची भगदड़, एक गिरफ्तार, जानिए कैसे चोरों पर भारी पड़ी पुलिस

जब पांचो की तलाशी ली गई तो उनके पास चार फोन बरामद हुए। इस मामले में थानाप्रभारी ने बताया कि कल्लू चौधरी, राहुल वाल्मीकि, बबलू ,निसार और संदेश चौधरी कुल पांचो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो को बाल सुधार गृह और तीन को जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार