Maharajganj: बेखौफ होकर धड़ल्ले से तस्करी में जुटे तस्कर, लगाम लगाने में नाकाम नौतनवां पुलिस

डीएन ब्यूरो

नौतनवां थाना क्षेत्र में इस समय यूरिया खाद की तस्करी जोरो पर चल रही है। मामले के बारे में जानकारी होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है। पढ़ें पूरी खबर..

तस्करी करते तस्कर
तस्करी करते तस्कर


महराजगंजः नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हथियहवा टोला रमगढ़वां में खाद की  दुकान से खुलेआम तस्करी हो रही है। नौतनवां पुलिस के नाक के नीचे दिन भर में कई ट्रक यूरिया खाद की तस्करी कर नेपाल ले जाकर मोटे दाम में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने ही लूटपाट करते रहे दबंग, मुकदमा तक नहीं किया दर्ज

इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। इससे तस्कर और बिना किसी डर के धड़ल्ले से तस्करी करने में जुटे हुए हैं। पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्कर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के चन्नी घाट के रास्ते नेपाल में भेजते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी बीएड और जेईई परीक्षा के लिये रविवार को लॉकडाउन में इस तरह करें यात्रा

बताया जा रहा है कि दुकानदार तस्करों से संपर्क कर खाद बेच रहे हैं तो उनको एक बोरी खाद में 100 से 150 रुपए तक का लाभ मिल जा रहा है। तस्कर इसे नेपाल में दोगुना दाम में बेचते हैं। जादा पैसा कमाने के लालच में खाद की तस्करी कराई जा रही है।










संबंधित समाचार