Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का शुभारंभ आज, ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 18 एथलीट लेंगे भाग, जानिये कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

आज टोक्यो ओलंपिक-2020 की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आगाज होने जा रहा है। हालांकि इश दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाना है लेकिन इसके बावजूद भी ओलंपिक खेलों को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त उत्साह है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ओलंपिक से जुड़े कुछ जरूरी तथ्य

ओलंपिक खेलों का आगाज आज
ओलंपिक खेलों का आगाज आज


नई दिल्ली: आखिरकार आज यानी शुक्रवार से टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics)  का भव्य आगाज होने जा रहा है। आज शाम भारतीय समयानुसार 4.30 बजे ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी होगी। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल से सिर्फ 18 ही खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इस मौके पर कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जायेगा। कोरोना के बीच हो रहे ओलंपिक खेलों को लेकर जहां कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं, वहां खेल प्रेमियों में ओलंपिक खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये मौजूदा ओलंपिक खेलों से जुड़ी खास बातें

1) ओलंपिक खेलों के ओपनिंग सेरेमनी में भारत से कुल 24 लोग भाग लेगें, जिनमें केवल 18 ही एथलीट शामिल होंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी शामिल होंगे। 

जापान में भारतीय तिरंगे के साथ पीवी सिंधु 

2) भारतीय दल का नेतृत्व एमसी मैरीकॉम और हाकी खिलाड़ी मनप्रीत करेंगे। मनिका बत्रा और शरथ कमल ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उनके 24 जुलाई को मुकाबले हैं। कई और खिलाड़ी है, जिनके 24 को मुकाबले हैं, इसलिये उन्हें में ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं किया जा रहा है।

3) भारत के कुल 119 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इन 119 में से 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने खेल में दुनिया की रैकिंग में टॉप 3 में आते हैं। 

यह भी पढ़ें | Tokyo Olympics 2020 Updates: आतिशबाजी के साथ खेलों के महाकुंभ का भव्य आगाज, देखिये टोक्यो ओलंपिक के खास रंग, पढ़िये ये जरूरी अपडेट

4) टोक्यो ओलंपिक में इस बार 205 देशों से 11 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और दुनियाभर के ये सभी खिलाड़ी जापान पहुंच चुके हैं।

5) टोक्यो 2020 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर पर रहेगा।  

6) कोविड-19 महामारी से संक्रमण के जोखिम को नियंत्रित करने के लिये जापान के नेशनल स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों की मौजूदगी को सीमित करने का फैसला किया गया है।

7) टोक्यो ओलंपिक में 17 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे।

8) भारत जिन खेलों में हिस्सा लेने वाला है उसमें शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, जेवलीन थ्रो शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Cheers For India: वतन वापसी पर टोक्यो पदक विजेताओं का भव्य स्वागत, दिल्ली में शानदार सम्मान समारोह

9) इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है। यानि इस बार इन खेलों का भा आयोजन होगा।

10) इस बार के खेलों में 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को भी शामिल किया गया है।

11) बता दें कि पिछले यानी रियो ओलंपिक गेम्स 2016 में भारत को सिर्फ दो मेडल के साथ संतोष करना पड़ा था। भारत इस बार नई उम्मीदों के साथ ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहा है।

12) टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा। ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। 










संबंधित समाचार