Fatehpur News: एक एक कर तालाब में समा गये तीन बालक, पूरे गांव में मातम
यूपी के फतेहपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों की उम्र 10 साल से कम है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के एक गांव में तीन बच्चे तालाब में स्नान करने के दौरान डूब गए। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: सांप ने सपने में कहा- "9वीं बार तू नहीं बचेगा", खबर पढ़कर आप हो जाएंगे दंग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में बीती बुधवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ने वाले विष्णु (7 वर्ष) पुत्र गोरेलाल, अंश (9 वर्ष) पुत्र अर्जुन और आयुष (7 वर्ष) पुत्र स्व. सुनील स्कूल से घर लौटने के बाद तालाब में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। कड़ी मश्क्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur news: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, लेखपाल भान सिंह और भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।