Theft In Ballia: 2 दुकानों से 60 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गये चोर
यूपी के बलिया में चोरों ने दो आभूषण की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर करीब 60 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गये। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

बलिया: जिले में बैरिया पुलिस चौकी से करीब 60 मीटर दूर भोजापुर डाक बंगला रोड स्थित सोने-चांदी के दो दुकानों में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला काट गेट उखाड़कर करीब 60 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गये। शनिवार की सुबह चोरी की सूचना पुलिस को किसी बच्चे ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को फोन कर दुकान पर बुलाया। मौके पर पहुंचे दोनों दुकानदार अपनी दुकानों से गहने गायब देख चीखने चिल्लाने लगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डाक बंगला रोड (Dak Bangla Road) पर कोटवा निवासी प्रमोद कुमार की सोनी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। चोरों ने इनकी दुकान का गेट उखाड़कर कटर से तिजोरी काट दी। इसके बाद करीब 8 किलो चांदी व 250 ग्राम सोने चांदी के गहने चोर चुरा ले गये।
यह भी पढ़ें |
Firing in Ballia on Holi: बलिया में होली पर नाच-गाने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, कई को लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट
अंबे ज्वेलर्स में चोरी
इसके बाद चोरों ने अंबे ज्वेलर्स (Ambe Jewellers) के नाम से रानीगंज निवासी पप्पू सोनी के आभूषण की दुकान का भी गेट उखाड़कर तिजोरी काट दी। इनकी दुकान से चोर करीब 8 किलो चांदी व 300 ग्राम सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गये। ततपश्चात चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी अपने साथ लेकर चले गये।
गहने रख ब्याज पर पैसे देते थे दुकानदार
पीड़ित दोनों दुकानदारों की माने तो वे लोगों का गहना रखकर ब्याज पर पैसा देते थे। इसलिए आभूषणों की मात्रा अधिक हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह (Sho Ramayan Singh), चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह दलबल के साथ पहुंच गये और घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया।
यह भी पढ़ें |
Ballia News: दलालों की सूचना देने वाले को मिलेंगे 25 हजार इनाम