बलिया: चोर के साथ-साथ माल खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार, सामान बरामद

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोर की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गिरफ्तार चोर और सोनार
गिरफ्तार चोर और सोनार


बलिया: शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं चोर की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पीली धातु व नकदी बरामद करते हुए पुलिस ने चालान कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार भी दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर उपनिरीक्षक हितेश कुमार मय हमराह के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि बहादुरपुर व आनन्दनगर में चोरी की घटनायें करने वाला अभियुक्त पॉलिटेक्निक ग्राउंड की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने एक अभियुक्त दिलीप कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी सुखपुरा थाना कोतवाली जनपद बलिया को पॉलीटेक्निक ग्राउंड के पास खण्डहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

अभियुक्त की तलाशी में दो सब्बल, एक बैग, एक कालगेट और बैग से 4623 रुपये नकद, एक मोबाइल बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व. परशुराम प्रसाद निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास माल गोदाम रेलवे यार्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक मंगल सूत्र पट्टा, एक नथिया, दो लॉकेट मूर्ती, दो कान के टप्स झुमके, एक नोजपीन, दो कान के टॉप्स, दो कान की बाली, आठ सोने की मोती, तीन लॉकेट, एक ज्यूतिया, दो लौंग कील, 1300 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी का खुलासा करने पर एसपी ने पुलिस टीम को 1000-1000 रुपये से पुरस्कृत किया।










संबंधित समाचार