नगर पालिका परिषद बलिया की उदासीनता के कारण शहर में गंदगी का अंबार, नपा के अधिशासी अधिकारी का किया गया घेराव

डीएन ब्यूरो

नगर पालिका परिषद बलिया की उदासीनता के कारण पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा है, जिसको लेकर नपा के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

बातचीत करते अधिकारी
बातचीत करते अधिकारी


बलिया: नगर पालिका परिषद बलिया के उदासीनता के कारण पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालिया व नाले बजबजा रहे हैं, जिससे गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। इसी के विरोध में छात्रों ने छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में नपा के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रानू पाठक ने बताया कि नगर की स्थिति दयनीय हो चुकी है। चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नालियां ओवर फ्लो होने के बाद बज़बजाती हुई दिखती हैं। इस पर आखिर नगर पालिका प्रशासन क्यों मौन है ? छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे ने कहा कि जापलिनगंज स्थित राजवैद्य भाखर चौराहे पर पास में ही दुर्गा मंदिर व साथ ही विद्यालय संचालित होता है, जहां कूड़े का ढ़ेर लगा रहता है। वहीं इस मामले में अधिवक्ता कृष्ण प्रताप यादव गोलू ने शहर के तमाम वार्डों की स्थिति को लेकर ईओ से कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसे और बढ़ाया जा रहा है।

सभासद अमित कुमार दुबे ने बताया कि सभी वार्डों में नरक की स्थिति बनाई गई है। न डोर टू डोर कलेक्शन है और न ही नियमित साफ सफ़ाई की व्यवस्था है। सभी सभासद नियमित तौर पर लगातार नगर पालिका को आगाह कराते रहते है तब भी पालिका प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उन्होंने चेताया कि समस्या नहीं सुधरी तो आम जनमानस के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर रामबहादुर यादव धवन, ऋषि विवेक, भीम यादव, मोहित गुप्ता, कृष्णा जायसवाल, रंजीत चौहान, रमेश कुमार, राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा, गोल्डी शर्मा, बबलू यादव आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार