बलिया में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

शपथ ग्रहण आयोजित
शपथ ग्रहण आयोजित


बलिया: जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में गुरुवार को जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने की। 

यह भी पढ़ें | Ballia News: बिजली कटौती के खिलाफ क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी, मांग पूरी न होने पर 20 जुलाई से आमरण अनशन की दी चेतावनी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में सम्बोधित करते हुए पाठक ने कहा कि आज तो शपथ ग्रहण हुआ है। इसमें अगले कुछ दिनों में 100 दिन का कार्यक्रम लेकर हम सबको चलना पड़ेगा, जिससे कांग्रेस जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि संगठन जब तक गांव-गांव तक नहीं पहुंचता तब तक संगठन का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने अपना सौ दिन के कार्यक्रम नवनियुक्त पदाधिकारियों के समक्ष रखा। 

यह भी पढ़ें | बलिया में सावन के पहले सोमवार को देखते हुये मंदिर सजकर तैयार

शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि संगठन बिना कार्यकर्ताओं के रीढ़ विहिन हड्डी के समान है। आज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छह सीट जीती है और आठ से दस ऐसी सीट हैं जहां हम कम वोटो के अंतर से हारे। 2027 के होने वाले चुनाव में हम अपनी मेहनत और लगन के बल पर गठबंधन में अधिक सीटों के लिए दबाव बना सकते हैं। यह संगठन के बल पर हो सकता है। सभा को संबोधित करने वालों में श्री पुनीत पाठक प्रदेश प्रवक्ता मकसूद आलम प्रदेश सचिव, जैनेंद्र पांडेय प्रदेश सचिव, अभिनव तिवारी गोलू अध्यक्ष युवक कांग्रेस, लल्लू सिंह, हीराराम पूर्व प्रधान आदि रहे। इस मौके पर सिद्धनाथ तिवारी, रामेश्वर तिवारी, शंकर शरण, सूर्यकांत यादव, इस्लाह, रहमान, अबुल फैज इत्यादि लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार