महराजगंज: नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक के टकराने से एक व्यक्ति गंभीर घायल
तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है, या कोई गंभीर रूप से घायल हो जाता है। ताजा मामला सिसवा बाजार का है। जहां दो तेज रफ्तार बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..
सिसवा बाजार (महराजगंज): तेज रफ्तार का कहर लोगों के बीच अभी भी बरकरार है। तेज रफ्तार पर नियंत्रण ना पाने की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसा ही एक और मामला आया है सिसवा कस्बे के जायसवाल नगर मुख्य मार्ग से। जहां दो तेज रफ्तार बाइक में आपस में टक्कर हो गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम नाराज, 19 सीएमओ के तबादले पर आनन फानन में लगी रोक
सोमवार शाम 7 बजे कोठीभार थानाक्षेत्र अन्तर्गत सिसवा कस्बे के जायसवाल नगर मुख्य मार्ग पर दो बाइक के बीच बुरी तरह टक्कर हो गई है। जहां घुघली से तेज रफ्तार बाइक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक सवारी घायल हो गया। उसे सिसवा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, 27 लाख के गांजा के साथ दो तरस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सिसवा विकासखंड के ग्रामसभा लोहेपार 40 साल के द्वारिका पुत्र लक्ष्मी निवासी। किसी निजी काम से लोहेपार से सिसवा को आ रहे थे। जैसे ही वह जायसवाल नगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि घुघली की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। गम्भीर अवस्था में द्वारिका को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गम्भीर होते देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।