एसटीएफ गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, 27 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

एसटीएफ गोरखपुर को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने नेपाल से आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास भारी मात्रा में नशे की खेप के साथ कई दूसरी चीजें भी बरामद की गई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

गिरफ्तार हुए आरोपी
गिरफ्तार हुए आरोपी


गोरखपुर: एसटीएफ गोरखपुर को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ गोरखपुर ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। साथ ही दो तरस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास नशे की खेप के साथ कई गैरकानूनी चीजें भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी: 22 वरिष्ठ आईपीएस के तबादले, आलोक सिंह आईजी मेरठ बने, कई जिलों के कप्तान बदले गये

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसएसबी और पुलिस ने मिलकर एक करोड़ की हेरोइन के साथ एक को दबोचा

गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी समेत नकदी भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये नशे की खेप असम से तस्करी करके लाई गई थी। जो कि खलीलाबाद जिले में डिलेवरी होने वाली थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान  अनवर हुसैन और जियारूल हक के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में 29 दरोगाओं के तबादले, देखें पूरी लिस्‍ट

यह भी पढ़ें | नेपाली शराब की तस्करी में सात लोग गिरफ्तार

 

तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया ट्रक

कंटेनर में छिपाया गया था,  2.71 क्विंटल गांजा। सहजनवा में चेकिंग के दौरान एसटीएस ने गिरफ्तारी की थी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बरामद गांजे की कीमत 27 लाख है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को असम से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिली थी। फिलहाल एसटीएफ अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है।










संबंधित समाचार