Sports Buzz: गेंद पर लार पर बैन को लेकर दो हिस्सों में बंटा खेल जगत..
कोरोना महामारी से निपटने के तहत गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाले आईसीसी के दिशानिर्देश से अब खेल जगत दो हिस्सों में बटता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है लेकिन गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया है।
यह भी पढ़ें: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं चैपल
यह भी पढ़ें |
तेंदुलकर ने कहा 'अगर ये नहीं करते तो सच्चे क्रिकेट प्रेमी नहीं है आप
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाजों के गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि समिति ने गेंद पर पसीने के इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी।
लार पर प्रतिबंध को लेकर दुनिया के पूर्व और मौजूदा गेंदबाजों की राय अलग-अलग हो चुकी है जिन देशों में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हुई है वहां फिलहाल गेंदबाजों को लार का इस्तेमाल करने से रोका जा चुका है। अधिकतर तेज गेंदबाजों का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों के हाथों से स्विंग और रिवर्स स्विंग जैसा हथियार निकल जाएगा। वहीं कुछ का कहना है कि गेंदबाजों को अब इस आदत को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
शशांक मनोहर ने ICC चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
यह भी पढ़ेंः हिटमैन रोहित शर्मा ने पत्नी रीतिका के बारे में किया खुलासा, कहा..
कुंबले ने कहा, “मेडिकल सलाह के आधार पर हमने यह माना कि गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल से वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है, इसलिए हमने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। हालांकि खिलाड़ियों के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल काम होगा क्योंकि उन्हें अपने करियर की शुरुआत से ही यह आदत लगी हुई है।”