New CJI: देश के नए CJI के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश, मुख्य न्यायाधीश ने की अनुशंसा

डीएन ब्यूरो

देश के नये चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश (फाइल फोटो )
जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: देश के नये चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के लिए जस्टिस यूयू ललित (उदय उमेश ललित) के नाम की सिफारिश की गई है। देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने सीजेआई के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की अनुशंसा की है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और मंत्री बासिल पर लगा यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया गया

नियम के अनुसार, मुख्‍य न्‍यायाधीश सबसे अधिक वरिष्‍ठ जज का नाम अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर आगे बढ़ाते हैं। रमण के बाद सबसे वरिष्‍ठ जज उदय उमेश ललित हैं।

वरिष्ठता के हिसाब से सीजेआई एनवी रमणा के बाद जस्टिस उदय उमेश दूसरे नंबर हैं। इसलिए रमणा ने उनका नाम सुझाया। 

यह भी पढ़ें: जानिये, देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर क्या बोलीं डा. किरन बेदी

इससे पहले बुधवार को कानून और न्‍याय मंत्रालय की ओर से सीजेआई रमण से पूछा गया है कि वह किसे अपना उत्तराधिकारी चुनेंगे। इस तरह भारत के अगले CJI को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बता दें कि जस्टिस रमण एस ए बोबडे के बाद 24 अप्रैल 2021 को देश के 48वें मुख्‍य न्‍यायाधीश बने थे। उनका 16 महीनों का कार्यकाल 26 अगस्‍त को समाप्‍त हो जाएगा।










संबंधित समाचार