विधायक ने रखी दिल्ली मेट्रो से ये अनोखी मांग, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने मांग की कि उनके मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले दिल्ली मेट्रो के स्टेशन का नाम पास के ‘गुरुद्वारा नानक प्याऊ’ के नाम पर रखा जाए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (फाइल फोटो)
आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने सोमवार को मांग की कि उनके मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले दिल्ली मेट्रो के स्टेशन का नाम पास के ‘गुरुद्वारा नानक प्याऊ’ के नाम पर रखा जाए।

दिल्ली विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए त्रिपाठी ने यह भी मांग की कि एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र के अशोक विहार स्टेशन का नाम बदलकर गुजरांवाला टाउन रखा जाए।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी में फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ये फैसला

त्रिपाठी ने कहा कि वह मांग उठा रहे हैं क्योंकि यह उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ा है।

आप के एक अन्य विधायक जरनैल सिंह ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के एक पोर्टल पर “सिखों” का उल्लेख “उग्रवादी” के रूप में किया जाना “शर्मनाक” है।

यह भी पढ़ें | Punjab Elections: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिये लिस्ट

उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण और दोषी अधिकारियों के लिए सजा की भी मांग की।

जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने सिंह के आरोप का विरोध किया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें (भाजपा सदस्यों को) पोर्टल पर जानकारी की जांच करने को कहा और आप विधायक का दावा गलत होने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।










संबंधित समाचार