Punjab Elections: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिये लिस्ट

डीएन ब्यूरो

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सियासी दलों की तैयारियां शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में देखिये पूरी लिस्ट

केजरीवाल की आप के पंजाब प्रत्याशी घोषित (फाइल फोटो)
केजरीवाल की आप के पंजाब प्रत्याशी घोषित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है और तमाम दल अपनी सियासी तैयारियों में जुट गये हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पंजाब की सियासत में जारी खींचतान के बीच आप ऐसी पहली पार्टी बन गई है, जिसने वहां पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ सबसे पहले चुनावी ताल ठोकने का ऐलान किया।  

आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें है, जिन पर जल्द चुनाव का ऐलान होने वाला है। 

यह भी पढ़ें | Politics in Punjab: अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा बड़ा निशाना, जानिए क्या लगाया आरोप

आप उम्मीदवारों की सूची 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में खेला बड़ा चुनावी दांव, हर माह पांच हजार भत्ता समेत की ये बड़ी घोषणाएं

बता दें कि पंजाब के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा और हिमाचल में भी जल्द चुनाव होने वाले हैं। 










संबंधित समाचार