Mumbai: भिवंडी में गोदामों में छापेमारी, लाखों रूपये की अवैध दवा बरामद, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पांच गोदामों में कथित रूप से 60 लाख रुपये मूल्य की ऐसी दवाएं रखने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनकी उपयोग की अवधि समाप्त हो चुकी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दवा वितरक के खिलाफ मामला दर्ज
दवा वितरक के खिलाफ मामला दर्ज


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पांच गोदामों में कथित रूप से 60 लाख रुपये मूल्य की ऐसी दवाएं रखने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनकी उपयोग की अवधि समाप्त हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मेसेज, 26/11 जैसे हमले की आशंका, जानिये मेसेज में क्या लिखा था

नरपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 अगस्त को पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन कर्मियों के एक दल ने कोपर गांव स्थित गोदामों पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें: मुंबई में दो साल बाद गूंजा ‘गोविंदा आला रे’, जानिये दही हांडी से जुड़ी ये खास बातें

उन्होंने बताया, 'हमें बड़ी मात्रा में ऐसी गोलियां मिलीं जिन्हें आरोपी ने दोबारा से तैयार करने के बाद नए रूप में बाजार में उतारने की योजना बनाई थी। हालांकि, पांच गोदामों का उपयोग करने वाले दवा वितरक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।'

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के साथ-साथ औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत 18 अगस्त को एक मामला दर्ज किया गया था और इस मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)










संबंधित समाचार