थाईलैंड: गुफा में फंसे 12 बच्चों को निकाले का प्रयास जारी

डीएन ब्यूरो

थाईलैंड की चिआंग राय की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने का प्रयास जारी है। थाईलैंड की सरकार ने इसके लिए ब्रिटेन के तीन विशेषज्ञों को बुलाया था, जिनकी मदद से बच्चों को खोजा गया। पूरी खबर..

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


चिआंग राय: थाईलैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक गुफा में अंदर-16 फुटबॉल टीम के कोच के साथ 12 बच्चे फंसे हुए थे। बता दें कि ये बच्चे पिछले कई दिनों से इस गुफा के अंदर छिपे हुए थे। जिसका पता लगने के बाद इन बच्चों को निकालने का प्रयास जारी है। 

ये बच्चे नौ दिनों से गुफा में फंसे हुए हैं। बचावकर्मी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाये हैं कि इस दुर्गम बाढ़ के पानी से भरी गुफा से बच्चों को कैसे बाहर निकाला जाए।

फिलहाल राहत और बचाव कर्मी इस बात पर गहन मंथन कर रहे हैं इस खतरनाक गुफा से बच्चों को कैसे बाहर निकाला जाए। बचाव कार्य में जुटी नौसेना ने आशंका जाहिर की है कि गुफा में फंसे बच्चों को चार महीने बाद मानसून खत्म होने पर ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा। 

गौरतलब है कि ये बच्चे 23 जून को फुटबॉल का मैच खेलने के बाद कोच के साथ गुफा देखने गये थे और गुफा के भीतर मौजूद बच्चे बाहर बारिश के बाद गुफा में पानी भरने और प्रवेश द्वार बंद होने के बाद उसमें फंस गये थे।










संबंधित समाचार