Ind vs Eng: टीम इंडिया को वनडे सीरीज से पहले मिला बड़ा झटका, सभी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद एक बड़ा झटका मिला है। टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीम इंडिया पर लग भारी जुर्माना (फाइल फोटो)
टीम इंडिया पर लग भारी जुर्माना (फाइल फोटो)


अहमदाबादः विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबला जीतकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि मैच के बाद टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।

भारत पर सीरीज में दूसरी बार धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को 36 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-2 से अपने नाम की लेकिन इस दौरान उसकी ओवर गति धीमी रही जिससे उसके खिलाड़ियों पर मैच फीस के 40 फीसदी का जुर्माना लग गया है।

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए मांगे आवेदन, कुंबले को सीधी एंट्री

टीम इंडिया

भारत को निर्धारित समय में सभी छूट देने के बाद दो ओवर धीमा पाया गया। मैच के दोनों मैदानी अम्पायरों अनिल चौधरी और नितिन मेनन के अलावा तीसरे अम्पायर के एन अनंतपदमनाभन ने भारतीय खिलाड़ियों को धीमे ओवर रेट का दोषी ठहराया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच रेफ़री जवागल श्रीनाथ की सजा को स्वीकार कर लिया इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। मैच रेफरी और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ये जुर्माना लगाया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का दोषी पाया गया है। हर ओवर धीमा फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। टीम इंडिया ने दो ओवर कम फेंके। इस कारण मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़ें | अभ्यास मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया तीसरी बार जीत सकती है चैंपियंस ट्राफी










संबंधित समाचार